क्या IPL खेलेंगे शिखर धवन? गब्बर के संन्यास के बाद उठा बड़ा सवाल
धवन ने अपने इस वीडियो में ये साफ किया कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर रहे हैं।
टीम इंडिया के स्टार ओपनर और गब्बर नाम से मशहूर शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। शिखर धवन ने शनिवार सुबह एक वीडियो जारी कर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। साथ ही अपने क्रिकेट एक्सपीरियंस को भी शेयर किया। धवन ने अपने इस वीडियो में ये साफ किया कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर रहे हैं। वहीं, धवन के संन्यास से फैन इस दुविधा में हैं कि क्या शिखर धवन IPL खेलेंगे या नहीं। क्योंकि धवन ने अपनी रिटायरमेंट में कहीं भी IPL का जिक्र नहीं किया है।
बता दें कि आईपीएल की गिनती घरेलू टी20 टूर्नामेंट में की जाती है जिसे आईसीसी की तरफ से भी डोमेस्टिक टी20 लीग की मान्यता मिली हुई है। ऐसे में यह क्यास लगाए जा रहे हैं कि धवन अब IPL में भी नजर नहीं आएंगे। वहीं, धवन के संन्यास के ऐलान के बाद पंजाब किंग्स टीम की तरफ से भी तीन चार ट्वीट किए गए हैं जिससे कुछ हद तक तस्वीर साफ हो गई कि धवन अब IPL में नहीं खेलेंगे। पंजाब किंग्स ने धवन के इस फैसले पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा हैप्पी रिटायरमेंट। हम सभी आपके जीवन की अगली पारी को देखने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
शानदार टेस्ट क्रिकेट कैरियर
शिखर धवन ने 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनकी एवरेज 40.61 है। इस दौरान उन्होंने सात शतक और पांच अद्र्धशतक जड़े। खास बात यह है कि धवन ने मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने 85 गेंदों में शतक जड़ा था, जो कि किसी टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी का सबसे तेज शतक है। शिखर धवन ने अपना अंतिम टेस्ट मैच ओवल में वर्ष 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
वनडे, टी20 कैरियर
शिखर धवन ने 167 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.11 की औसत से 6793 रन बनाए हैं। इस दौरान शिखर धवन ने 17 शतक और 39 अद्र्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा धवन ने 68 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.92 की एवरेज से 1759 रन बनाए हैं। इसमें 11 अद्र्धशतक भी जड़े हैं।