लापता छात्राओं का अब तक सुराग नही

इसे लेकर रविवार को छात्राओं के परिजनों व सामाजिक संगठन के लोगों ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया।

हल्द्वानी। बनभूलपुरा से तीन दिन पहले लापता हुई दो छात्राओं का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। इसे लेकर रविवार को छात्राओं के परिजनों व सामाजिक संगठन के लोगों ने एसएसपी कार्यालय का घेराव किया।
एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन पर बैठे दोनों छात्राओं के परिजन और सामाजिक संगठन के लोगों ने जमकर नारेबाजी की। यहां तक की पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे तक लगाए। परिजनों की मांग है कि एसएसपी खुद उन लोगों से आकर बातचीत करें। साथ ही मामले में हो रही कार्रवाई कहां तक पहुंची इसकी जानकारी दें। वहीं, दूसरी तरफ एसएसपी तो दूर आक्रोशित परिजनों से मिलने के लिए एसपी सिटी या सीओ भी नहीं पहुंचे। जिससे लोगों में नाराजगी देखने को मिली है।

grand opening
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Translate »