रिलायंस शो रूम की लूट में इस्तेमाल की गई कार जून 2023 में आगरा से लूटी गई थी

घटना को अंजाम देने के लिए यमुना एक्सप्रेस आगरा से माह जून मैं कार लूटी गई थी

 

grand opening

देहरादून। राजपुर रोड स्थित रिलायन्स ज्वैलरी शो रूम लूट प्रकरण पुलिस के हाथ लगे महत्वपूर्ण सुराग।डकैतों ने कई महीनों पूर्व लूट की प्लानिंग की थी। घटना को अंजाम देने के लिए यमुना एक्सप्रेस आगरा से माह जून मैं कार लूटी गई थी।
इस मामले के खुलासे के लिए सुदूर प्रांतों में विभिन्न टीमें रवाना की गई है।
राजपुर रोड स्थित रिलायन्स ज्वैलरी शो रूम में हुई घटना में पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त की गयी आर्टिगा कार को सेलाकुई थाना क्षेत्र से बरामद किया था। इस कार का गहन फॉरेंसिक परीक्षण किया गया तो डकैतों ने साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से कार का चेसिस नंबर घिस दिया था। पुलिस ने फॉरेन्सिक की सहायता से कार से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये, जिसके आधार पर इस कार को 2 व्यक्तियों ने माह जून में दिल्ली से आगरा के लिये बुक किया था। जिन्होंने आगरा जनपद के कन्दोली थाना क्षेत्र में चालक को बंधक बनाकर कार को लूट लिया था। जिसके सम्बन्ध में 10 जून 23 को आगरा में लूट का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है , जांच से पुलिस टीम को डकैतों के बारे में महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले है, विशेष टीम को आगरा रवाना किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Translate »