महाराष्ट्र की 5 महिलाओं को कुचलने वाला टैंकर चालक गिरफ्तार

फिर सड़क किनारे बैठी पांच महिलाओं को कुचल दिया था। जिसमें 2 महिलाओं की घटनास्थल पर मौत हो गई थी।

दुर्घटना में 2 श्रद्धालुओं की गई थी जान
श्रीनगर। आखिरकार श्रीनगर के श्रीकोट में पांच महिला श्रद्धालुओं को कुचलने वाले टैंकर चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना में टैंकर चालक ने तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए पहले एक गाय के बछड़े को टक्कर मारी थी। फिर सड़क किनारे बैठी पांच महिलाओं को कुचल दिया था। जिसमें 2 महिलाओं की घटनास्थल पर मौत हो गई थी। जबकि, 3 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं।
गौर हो कि बीती 13 अगस्त की रात करीब 10।30 बजे बदरीनाथ हाईवे पर रामा होटल श्रीकोट (श्रीनगर) महाराष्ट्र की महिला श्रद्धालु बैठी हुईं थीं। तभी बेकाबू टैंकर संख्या यूके 12 सीए 0032 ने उन्हें रौंद दिया था। पांचों महिलाएं महाराष्ट्र की रहने वाली थी। जो उत्तराखंड के चार धामों की यात्रा करने अपने परिजनों के साथ आए हुए थे। वापस लौटते समय उनके साथ ये दर्दनाक हादसा हुआ।
इस हादसे में सरिता उर्फ गौरी (उम्र 50 वर्ष) निवासी तिजकरा, जिला अकोला (महाराष्ट्र) और ललिता ताउरी (उम्र 50 वर्ष) निवासी गोपालजिन, जिला अकोला (महाराष्ट्र) की मौत हो गई। वहीं, सारिका राजेश राठी (उम्र 46 वर्ष) निवासी मोधा, तहसील दरैपुर, जिला अमरावती (महाराष्ट्र), संतोषी धनराज राठी (उम्र 45 वर्ष) निवासी तालुका भोतमार, जिला भोतमार (महाराष्ट्र) और मधुबाला राजेंद्र कुमार (उम्र 54 वर्ष) निवासी किथोरखैत, जिला अकोला (महाराष्ट्र) गंभीर रूप से घायल हो गए।

grand opening
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Translate »