चोरी किया गया डंपर बरामद,एक गिरफ्तार,दूसरे की तलाश जारी

दोनों अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं।

देहरादून। बीती रात धर्मावाला क्षेत्र से चोरी हुए डंपर को पुलिस ने छह घंटे के भीतर हरियाणा के मुरथल टोल प्लाजा से बरामद कर लिया। डंपर चोरी के आरोप में  वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को भी गिरफ्तार किया गया है।। आरोपी पूर्व में अन्य राज्यों में वाहन चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। इस वारदात में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश की तलाश की जा रही है।
थाना प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि शुक्रवार की रात कंट्रोल रूम से सहसपुर पुलिस को चैकी धर्मावाला क्षेत्र से डंपर चोरी होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश तेज की। खुलासे के लिए एसओजी देहात को भी लगाया गया। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया। इस आधार पर पता चला कि पांवटा होते हुए डंपर को अंबाला होते हुए हरियाणा ले जाया गया है। पुलिस टीम ने पीछा कर छह घंटे के भीतर आरोपी अकरम खान निवासी ग्राम मोलिया थाना लक्ष्मणगढ़, जिला अलवर राजस्थान को चोरी किए गए डंपर के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
एक दूसरा आरोपी फरार हो गया। उसकी पहचान वसीम के रूप में हुई। वह भी अलवर राजस्थान का रहने वाला है। दोनों आरोपी वर्ष 2020 में थाना फिरोजपुर जिला नूहू, हरियाणा से पिकअप चोरी में जेल जा चुके हैं। दोनों अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं।

grand opening
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Translate »