जनपद शामली में मिशन मानसून पौधारोपण का आगाज़ 5 जुलाई से होगा

जनपद शामली में मिशन मानसून पौधारोपण का आगाज़ 5 जुलाई से होगा

शामली। आगामी 5 जुलाई से शामली में मिशन मानसून पौधारोपण की शुरुआत की जाएगी। जिसमें शामली जनपद के प्रत्येक माध्यमिक एवं उच्चतर शैक्षणिक संस्थान में 2 से लेकर 10 पौधों का रोपण किया जाएगा।
मिशन मानसून पौधारोपण की जानकारी देते हुऐ शिक्षक नेता एवं वेदार्णा फाउंडेशन के निदेशक डॉक्टर कुलदीप मलिक ने बताया कि आगामी 5 जुलाई से जिला शामली में इस मिशन में सभी माध्यमिक एवं उच्चतर शैक्षणिक संस्थानों में 2 से लेकर 10 पौधों का रोपण किया जाएगा। जिनमें से हर एक संस्थान में बरगद के 1 पौधे का रोपण अनिवार्य होगा। रोपित किए जाने वाले पौधों में बरगद, नीम, पीपल के छायादार पौधों के अलावा बेल पत्थर, आंवला, सहतुत, नींबू, नाशपाती एवं आडू जैसे फलदार पौधे भी शामिल होंगे।
डॉ मलिक ने बताया कि इस मिशन का उद्घाटनकार्यक्रम सत्यनारायण इंटर कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में जिला शामली के शिक्षा क्षेत्र से संबंध रखने वाले जागरूक लोगों के अलावा वन विभाग के अधिकारी एवं शामली जिले के पर्यावरण प्रेमी शामिल होंगे। इस पूरे मिशन के संयोजक के रूप में असित सिंह, अभिषेक भारद्वाज, अंकित मालिक एवं मनीष कालखंडे को चुना गया है जो पिछले काफी समय से मिशन को सफल बनाने में जुटे है।
ध्यान रहे डॉक्टर कुलदीप मलिक पिछले एक दशक से मानसून के सीजन में इसी तरह मिशन मानसून पौधारोपण के कार्य करते हैं। अभी तक उनका कार्य क्षेत्र ग्रेटर नोएडा और आसपास के क्षेत्र रहे हैं जहां उन्होंने असंख्य पौधे लगाकर उनको पालने का कार्य किया है, लेकिन इस बार ग्रेटर नोएडा के साथ-साथ उन्होंने अपने गृह जनपद शामली को इस पुण्य के कार्य के लिए चुना है जो जनपद के हर एक नागरिक के लिए गर्व का विषय है। स्वाभाविक है इस तरह के मिशन से लोगों के अंदर पर्यावरण संरक्षण की भावना पैदा होगी और यह मिशन जिला शामली के पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

grand opening
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Translate »