खेत में किसान का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी

ट्रैक्टर के कुचल कर हत्या करने की आशंका!

रुड़की। हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में किसान की खेत में लाश मिलने का मामला सामने आया है। किसान का शव खेत में खून से लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। खेत में लाश मिलने की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों को की भी मौके पर भीड़ लग गई। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
जानकारी के मुताबिक मृतक किसान की पहचान पविंदर के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 45 साल बताई जा रही है। पविंदर मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी गांव का रहने वाला था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बुधवार 29 नवंबर को पविंदर खेत में पशुओं के लिए चारा लेने गया हुआ था। इसी बीच परिजनों को खबर मिली कि पविंदर का शव खेत में खून से लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है।
उधर कुछ ग्रामीणों का कहना है कि किसी अज्ञात हत्यारों ने पविंदर पर ट्रैक्टर चढ़ाया है, जिससे उसकी मौत हुई है। हालांकि पुलिस इस बारे में अभी स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कह रही है। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए।
मंगलौर सीओ बहादुर सिंह चैहान का कहना है कि फिलहाल शव का पंचनामा भर कर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया है। मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद जो भी मामला पाया जाएगा उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

grand opening
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Translate »