सफाई कर्मियों का अभद्रता के खिलाफ निगम में धरना
उन्होंने जल्द इस मामले में कार्रवाई न होने पर आंदोलन उग्र करने की चेतावनी भी दी है
हल्द्वानी। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ से जुड़े कर्मचारियों ने वार्ड-10 के पार्षद पति पर दुव्र्यवहार का आरोप लगाते हुए नगर निगम में धरना दिया।
संघ से जुड़े कर्मचारी शुक्रवार को नगर निगम पहुंचे और धरना दिया। उन्होंने मेयर व नगर आयुक्त को संबोधित ज्ञापन में कहा है कि पार्षद पति कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज व अभद्रता करते हैं। पूर्व में इस संबंध में भोटियापड़ाव चैकी में भी शिकायती पत्र सौंपा गया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने जल्द इस मामले में कार्रवाई न होने पर आंदोलन उग्र करने की चेतावनी भी दी है। धरना देने वालों में मुकेश, रवि चिंडालिया, अजय, अमित पाल, सतीश, आकाश, बबीता, चांदनी आदि शामिल थे।