मारपीट के मामलें में 6 साल से फरार चल रहे आरोपी को राजौरी पुलिस ने दबोचा
थाना प्रभारी दानिश डार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने गिरफ्तार किया
अनिल भारद्वाज
जम्मू (राजौरी)। छह सालों से फरार चल रहे मारपीट व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसके जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे मो. याकूब पुत्र मो. इसराइल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिला राजौरी के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कालाकोट क्षेत्र से गिरफ्तार का लिया। फरार आरोपी को कालाकोट के थाना प्रभारी दानिश डार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने गिरफ्तार किया।
आरोपी मो. याकूब पुत्र मो. इसराइल निवासी चैनपुर कालाकोट के खिलाफ एफआईआर नंबर 22/2017 यूएस 452,427,323,504, 506 दर्ज थी। उसके खिलाफ सीआरपीसी की धारा 512 के तहत गिरफ्तारी वारंट कालाकोट न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने भी जारी कर रखा था। जिसके लिए आरोपी याकूब को पुलिस तलाश रही थी। पुलिस की टीम आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की। जिसे कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है। माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि गैर कानूनी कार्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।