रेलवे ने 8-0 से रौंदा हिमाचल, महाराष्ट्र ने 2-0 से हराया बिहार, चैंपियनशिप के तीसरे दिन रोचक मुकाबले

दिन का दूसरा मैच बिहार और महाराष्ट्र के मध्य खेला गया, जिसमें महाराष्ट्र ने बिहार को 2-0 से हराया।

 हमीरपुर।28वीं सीनियर महिला फुटबाल चैंपियनशिप के तीसरे दिन का पहला मुकाबला हिमाचल बनाम रेलवे के मध्य शनिवार को खेला गया, जिसमें रेलवे ने हिमाचल को 8-0 से हराया। मैच के शुरुआती क्षणों में हिमाचल की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया, परंतु रेलवे ने अपने खेल अनुभव का परिचय देते हुए पहले हाफ से मैच में अपनी पकड़ बना ली। रेलवे की टीम से कमला देवी 16वें, 28वें, 49वें और 52वें मिनिट में चार गोल दागे। वहीं, अंजू तमांग ने 33वें और 34वें मिनिट में दो गोल दागे और एक-एक गोल ममता व नाओबी चानू ने दागा। दिन का दूसरा मैच बिहार और महाराष्ट्र के मध्य खेला गया, जिसमें महाराष्ट्र ने बिहार को 2-0 से हराया।

grand opening

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव दीपक शर्मा, संघ के कोषाध्यक्ष नरेश राणा, हमीरपुर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, हमीरपुर जिला फुटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष संदीप लाली, मेंबर हमीरपुर जिला फुटबॉल संघ के मेंबर नरेश ठाकुर, अंकित, अभिषेक पठानिया, नितिन कुमार, विनोद कुमार और विजय मैच देखने पहुंचे और खिलाडिय़ों को आशीर्वाद दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Translate »