बसंत विहार पुलिस के चोरी के माल के साथ चोर दबोचा

बंद पड़े घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को बसंत विहार पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया

देहरादून। बंद पड़े घर में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर चोर को बसंत विहार पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। पुलिस ने चोर के कब्जे से एक लैपटाॅप व 2500 रुपये की नगदी बरामद की है।
थाना बसंत विहार में अंशुल अग्रवाल पुत्र केके अग्रवाल ने गत 6 नवंबर 23 को प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात चोर ने उसके घर के ऑफिस में घुसकर ऑफिस से लैपटॉप एवं 10 हजार चोरी कर लिए है। तहरीर के आधार पर थाना बसंत विहार पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना के खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने घटनास्थल एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को चैक करते हुए मुखबीर मामूर किए गए।  मुखबिर की सूचना एवं सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन से उदय नामक युवक के चोरी की घटना को अंजाम देना प्रकाश में आया। उदय पुत्र अमित साहनी उम्र 21 वर्ष निवासी कन्हैया चैक निकट मुस्लिम बस्ती शास्त्रीनगर खाला को पीर की माड़ी से कांवली गांव की ओर जाने वाले रास्ते से चोरी किए गए लैपटॉप एवं 2500 रुपये नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पहले भी कई बार चोरी के मामले में जेल जा चुका है। वह नशे का आदी है और नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए चोरी की घटना को अंजाम देता है।

grand opening
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Translate »