बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

ऐसे में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोक कदम उठाना चाहिए।

विकासनगर। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विभिन्न हिंदू संगठन और महिलाएं सड़कों पर उतरीं। हाथ में स्लोगन लेकर रैली निकाली और बांग्लादेश मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसी बीच हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा और उन पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग उठाई है।
हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों द्वारा जिस प्रकार से हिंदू महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार कर हमारे मंदिरों को तोड़ा गया, वो बहुत निंदनीय है। ये मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हो रही घटनाओं की तस्वीर सामने आने के बाद मन विचलित है। ऐसे में बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोक कदम उठाना चाहिए।
गोगामेड़ी सेलाकुई के महंत योगेंद्र नाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वो आग्रह करते हैं कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, उसे रोका जाए। वहां पर जितने भी हिंदू हैं, उन्हें सुरक्षित किया जाए। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं के साथ हम सभी खड़े हैं, हमसे जो भी सेवा होगी हिंदू समाज के लिए करेंगे।
बता दें कि सरकारी नौकरियों में कोटा प्रणाली के खिलाफ छात्रों के बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत भाग गई थी और अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनाई गई थी।

grand opening
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Translate »