नितेश कुमार बैडमिंटन एसएल 3 स्पर्धा के सेमीफाइनल में
आज यहां खेले गये मुकाबले में नितेश ने शुरु से ही दमदार प्रदर्शन करते हुए चीन के यांग को 21-5, 21-11 से हराया।
पेरिस। नितेश कुमार ने शुक्रवार को पुरुष एकल एसएल 3 ग्रुप स्टेज ए में क्वार्टरफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन के यांग जियानयुआन को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। आज यहां खेले गये मुकाबले में नितेश ने शुरु से ही दमदार प्रदर्शन करते हुए चीन के यांग को 21-5, 21-11 से हराया। शनिवार को सेमीफाइनल में नितेश का मुकाबला थाईलैंड के खिलाड़ी से होगा।
उल्लेखनीय है कि कल नितेश कुमार ने कड़े मुकाबले वाले ग्रुप मैच में हमवतन मनोज सरकार को 21-13, 18-21, 21-18 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई थी। दिन के एक अन्य मुकाबले में बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल 3 ग्रुप स्टेज ए में भारतीय शटलर मनोज सरकार को दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी थाईलैंड के मोंगखोन बन्सन से हार का सामना करना पड़ा है। मोंगखोन ने मनोज को 21-19, 21-8 से हराया। 34 वर्षीय खिलाड़ी शनिवार को चीन के खिलाफ भिड़ेंगे।