नितेश कुमार बैडमिंटन एसएल 3 स्पर्धा के सेमीफाइनल में

आज यहां खेले गये मुकाबले में नितेश ने शुरु से ही दमदार प्रदर्शन करते हुए चीन के यांग को 21-5, 21-11 से हराया।

पेरिस। नितेश कुमार ने शुक्रवार को पुरुष एकल एसएल 3 ग्रुप स्टेज ए में क्वार्टरफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन के यांग जियानयुआन को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। आज यहां खेले गये मुकाबले में नितेश ने शुरु से ही दमदार प्रदर्शन करते हुए चीन के यांग को 21-5, 21-11 से हराया। शनिवार को सेमीफाइनल में नितेश का मुकाबला थाईलैंड के खिलाड़ी से होगा।

grand opening

उल्लेखनीय है कि कल नितेश कुमार ने कड़े मुकाबले वाले ग्रुप मैच में हमवतन मनोज सरकार को 21-13, 18-21, 21-18 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई थी। दिन के एक अन्य मुकाबले में बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल 3 ग्रुप स्टेज ए में भारतीय शटलर मनोज सरकार को दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी थाईलैंड के मोंगखोन बन्सन से हार का सामना करना पड़ा है। मोंगखोन ने मनोज को 21-19, 21-8 से हराया। 34 वर्षीय खिलाड़ी शनिवार को चीन के खिलाफ भिड़ेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Translate »