छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में बड़ा हादसा, बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से CRPF के दो जवान घायल

संगम जाने वाले पक्की सड़क को कई जगह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में केन्द्रीय सुरक्षा बल के दो जवान घायल हो गए। घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रायपुर भेजा गया। केन्द्रीय सुरक्षा बल के उपमहानिरीक्षक विकास कटारिया ने आज बताया कि बारसूर पल्ली मार्ग पर तुलारगुफा के पास नक्सलियों के इकठ्ठा होने की सूचना मिली थी। इसके तहत केन्द्रीय सुरक्षा बल की 195 बटालियन के जवानों को सर्चिंग पर भेजा गया। जवानों को संदिग्ध हालत में कुछ पैकेट में बम पड़े हुए मिले। बम को बड़ी सावधानी से बम निरोधक दस्ता और डॉग की मदद से निष्क्रिय करने की कोशिश की जा रही थी, इसी बीच बम ब्लास्ट हो गया, जिसमें दो जवानों को चोटें आईं हैं। घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर रवाना किया गया।

grand opening

इधर, बीजापुर जिले में जांगला थाना क्षेत्र के तहत बड़ेतुमाली के जंगल में नक्सलियों के होने की सूचना पर जिला रिजर्व पुलिस बल, बस्तर फाइटर तथा छत्तीसगढ़ आर्म्स फोर्स की संयुक्त टीम को गश्त पर रवाना किया गया। बड़ेतुमाली के करीब पहुंचने पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। वहीं, नक्सलियों के कैम्प को ध्वस्त किया गया। घटना स्थल पर नक्सली साहित्य, दवाई और अन्य उपयोगी सामान बरामद किया गया। सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ नाकेबंदी की जा रही है। अतिसंवेदनशील नक्सली प्रभावित इलाका मुलेर में कल से पुलिस कैम्प लगाया गया है। कांकेर जिले में कल शाम नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर के आरोप में छोटबिटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंदाड़ी गांव में एक उपसरपंच की हत्या कर दी है। संगम जाने वाले पक्की सड़क को कई जगह क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Translate »