कांस्य पदक के मैच में हारे लक्ष्य सेन
तीसरा सेट मलेशिया खिलाड़ी ने 21-11 से जीतकर कांस्य पदक पर कब्जा जमा लिया।
पेरिस- पेरिस ओलंपिक में भारत की उम्मीदों को उस समय झटका लगा। भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन कांस्य पदक के लिए हुआ अपना मैच मलेशिया के जेड जे ली से हार गए।
लक्ष्य ने मैच की शुरुआत बेहतरीन करते हुए पहला सेट 13-21 से जीत लिया, लेकिन अगला सेट मलेशिया खिलाड़ी ने 16-21 जीतकर गेम को तीसरे सेट तक पहुंचा दिया। तीसरा सेट मलेशिया खिलाड़ी ने 21-11 से जीतकर कांस्य पदक पर कब्जा जमा लिया। भारत का कोई खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक पुरुष सिंगल बैडमिंटन के सेमीफाइनल में पहुंचा था।