ग्वालियर के नए स्टेडियम में आमने-सामने होंगे भारत-बांग्लादेश, इस दिन होगा टी20 मुकाबला

इसके पीछे उनके पिता केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह की अहम भूमिका है।

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में नव निर्मित क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने सामने होंगी। यह क्रिकेट मैच कैलाशवासी स्वर्गीय माधवराव सिंधिया नव निर्मित स्टेडियम पर 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। जीडीसीए उपाध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने आज पत्रकारों को बातचीत में बताया कि 14 वर्षों के बाद यह अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है। इसके पीछे उनके पिता केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह की अहम भूमिका है।

grand opening

महाआर्यमन सिंधिया ने जीडीसीए एवं एमपीसीए के पदाधिकारी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके प्रयासों से यह अंतर्राष्ट्रीय मैच ग्वालियर की धरती पर खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले जून माह में मध्यप्रदेश प्रीमियम लीग एमपीएल के मैच यहाँ नवनिर्मित स्टेडियम पर हुआ और जनता का क्रिकेट के प्रति प्यार मिला उसी को देखते हुए यह अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला जा रहा है। इस अवसर पर जीडीसीए के सचिव संजय आहूजा, पूर्व सचिव रवि पाटनकर मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Translate »