दून के प्रसिद्ध शैक्षिक संस्थान के चांसलर के आवास पर इनकम टैक्स रेड
बुधवार की सुबह दून स्थित आवास पर पहुंची इनकम टैक्स की टीम, मची हलचल
देहरादून। उत्तरांचल विवि के चांसलर जितेंद्र जोशी के आवास पर आयकर विभाग ने छापा मारा। मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली से आयी आयकर विभाग की टीम ने बुधवार की सुबह जोशी के वसंत विहार स्थित आवास पर आमद की।इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा।
चार कारों में आये आयकर विभाग के अधिकारी कई घण्टे तक दस्तावेज खंगालते रहे। आयकर टीम ने इनकम टैक्स चोरी से जुड़े कागजात अपने कब्जे में लिए। कुछ घण्टे बाद एक कार किसी अन्य ठिकाने की ओर चल दी। और अनुराग चौक स्थित पर्ल हाइट के एक फ्लैट में भी आयकर टीम ने छापेमारी की।
सूत्रों के मुताबिक आयकर टीम ने कोटला संतूर स्थित निवास पर भी दस्तावेज की जॉच पड़ताल की।इस दौरान जोशी से सम्पर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।
इनकम टैक्स के छापे की खबर वॉयरल होते ही अन्य शैक्षिक व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भी हलचल देखी गयी। उत्तरांचल विवि प्रेमनगर इलाके में नदी के किनारे स्थित है।
गौरतलब है कि सोमवार की रात आयकर विभाग ने हरिद्वार के एक बीड़ी व्यापारी के यहां भी छापा मार कर लाखों रुपए की कर चोरी पकड़ी।