हाईकोर्ट ने पिथौरागढ़ डीएम व शहरी विकास और टेक्निकल एजुकेशन सचिव से मांगा शपथ पत्र

पिथौरागढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज का संचालन मामला

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने पिथौरागढ़ के इंजीनियरिंग कॉलेज का संचालन मड़धूरा में करने के मामले में स्वतरू संज्ञान लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। मामले की सुनवाई करते हुए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी और न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की खंडपीठ ने जिलाधिकारी, सचिव शहरी विकास और सचिव टेक्निकल एजुकेशन से अलग-अलग शपथ पत्र चार सप्ताह में पेश करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई के लिए 11 दिसंबर की तिथि नियत की गई है।
गुरुवार को मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट, सरकार की रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हुई। कोर्ट ने अधिवक्ता ललित सिंह सामंत को मुकदमे की पैरवी करने हेतु न्यायमित्र नियुक्त किया है। न्यायमित्र ने भूतत्व खनिकर्म इकाई उद्योग निदेशालय की 2014 की रिपोर्ट कोर्ट में पेश की। जिसमे कहा गया कि कॉलेज के लिए स्वीकृत भूमि के आसपास कोई भू धंसाव और भू कटाव नहीं हो रहा है। जिसपर कोर्ट ने सरकार से विस्तृत जवाब पेश करने को कहा है।
जनहित याचिका में कहा गया कि मड़धूरा में इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण के लिए यूपी निर्माण निगम ने 14 करोड़ रुपये से अधिक धन खर्च किया है। अब नई जगह इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए भूमि तलाशना सही नहीं है। मड़धूरा में सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण के लिए स्थानीय लोगों ने अपने चारागाह और भूमि दान में दी। अब सरकार इस जगह को सुरक्षित नहीं मान रही है। मड़धूरा में कॉलेज के लिए बने भवन के आसपास हो रहे भूस्खलन को रोकने के लिए सुरक्षात्मक कार्य कराने की भी मांग की है। वर्तमान समय में कॉलेज जीआईसी कॉलेज में चल रहा है। कॉलेज बनने से पहले इस भूमि की जांच की जानी चाहिए थी। जब कॉलेज का निर्माण कार्य पूर्ण होने को है तो अब इसको सुरक्षित जगह नहीं माना जा रहा है।

grand opening
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Translate »