संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकी हुई मिली युवती, मौत

युवती की मौत के बाद इलाके में तनाव फैल गया है।

उत्तरकाशी। जनपद के  के संगमचट्ठी इलाके में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। युवती फंदे से लटकी हुई मिली है। हालांकि घटनास्थल और परिस्थितियों को देखने पर आत्महत्या की बात पर शक हो रहा है। युवती के परिजनों ने भी हत्या का आरोप लगा है। युवती की मौत के बाद इलाके में तनाव फैल गया है।
मिली जानकारी के अनुसार संगमचट्ठी के दरसों गांव में एक युवती का शव फंदे से लटका मिला। जिसके बाद युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी। भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहंुचे और उन्हांेने पाया कि युवती का शव फंदे से लटका तो है पर उसके पैर जमीन छू रहे है। इसलिए ग्रामीणों ने उसे आत्महत्या मानने के लिए तैयार नही है। इससे मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। ग्रामीण युवती की हत्या किए जाने की आशंका जता रहे है। इस मामले में ग्रामीण शीघ्र कार्यवाही की मांग की है। परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा करने के साथ ही शव उठाने से इनकार कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन लोग नहीं माने। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

grand opening
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Translate »