उत्तराखंड में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 रही तीव्रता, जानमाल का नुकसान नहीं

भूकंप का केंन्द्र नेपाल माना जा रहा

नैनीताल। उत्तराखंड के सीमांत पिथौरागढ़ जिले में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप से किसी नुकसान की सूचना नहीं है। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4 मापी गई है। भूकंप का केंन्द्र नेपाल माना जा रहा है। इसकी गहराई जमीन की सतह से पांच किमी नीचे रही है। इसलिये किसी जानमाल की आशंका नहीं है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेश महर ने बताया कि जिले में अभी तक किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि इसका केन्द्र नेपाल रहा है। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से नेपाल से सटे भूभाग में लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं। अभी तक इनका केन्द्र नेपाल ही रहा है।

grand opening
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Translate »