‘घर बैठे ऑनलाइन गेम खेलकर कमाओ लाखों’, यह लालच देकर करते थे ठगी- दुबई से लेकर आए थे ट्रेनिंग- अब चढ़े पुलिस के हत्थे
उसके बाद आरोपी उनसे साइबर ठगी करते थे। पुलिस को आरोपियों के पास से लैपटॉप मोबाइल फोन और कई सारे सिम बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।
मुरादाबाद। भगतपुर पुलिस ने गेम के बहाने कमाई कराने का लालच देकर साइबर ठगी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधी दानिश और अफजाल दोनों ही थाना भगतपुर के ग्राम रोशनपुर बहेड़ी गांव के रहने वाले हैं।
आरोपित लोगों को पांच हजार रुपये महीने देने का लालच देकर खाता खुलवा लेते थे। खातों में साइबर ठगी की धनराशि मंगाते थे। इसके लिए आरोपित लोगों को आनलाइन गेम खेलने का लालच देते थे।
शरुआत में लगवाते थे छोटी रकम
शुरुआत में छोटी रकम लगवाकर रुपये बढ़ाकर देते थे। जैसे ही लालच में लोग अधिक रकम लगाते थे, इसके बाद उसको कोई रुपया नहीं देते थे। एसपी देहात ने बताया कि गिरोह का सरगना छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। वह स्थान बदलता रहता है। आरोपित काम की तलाश में दुबई गए थे।
वहीं सरगना ने राशिद निवासी मोहल्ला थाना साविक मझरा रोड, काशीपुर के माध्यम से उन्हें रातोंरात मालामाल होने का सपना दिखाकर ठगी के धंधे में आने के लिए प्रशिक्षण दिलाया था। साथ ही भारत में भी मोटी कमाई कराने का वादा किया।
आरोपितों को दुबई में तैयार एक साफ्टवेटर भी दिया। जिसके माध्यम से आरोपित ठगी का धंधा करते थे। आरोपितें के पास से नौ मोबाइल, तीन लैपटाप ,चार लैपटाप चार्जर, एक टैबलेट, 35 एटीएम, 10 चेक बुक, दो पैन कार्ड,एक आधार कार्ड बरामद हुआ है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।