दून पुलिस के हत्थे चढ़ा धोखाधड़ी में फरार 10 हजार का ईनामी
एक करोढ डेढ़ लाख रुपये की धोखाधड़ी का है आरोप
देहरादून। शाखा प्रबन्धक रहते हुए अमित सिह पुत्र बुद्वि सिह ने फर्जी खातों के माध्यम से पीड़ितों के नाम पर एक करोड 1 लाख पचास हजार रूपये का लोन स्वीकृत करवाकर स्वंय हड़पने के आरोपी को पटेलनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
शाखा प्रबन्धक यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया निरंजनपुर वादी अभिषेक राणा ने थाना पटेलनगर में लिखित तहरीर दी गई थी कि उन्होंने जुलाई 2021 में अमित सिंह के स्थान पर शाखा प्रबन्धक के रूप में नियुक्ति ली गई थी। इसके पश्चात बैंक के जारी किये गये ऋण खातों के ऑडिट के दौरान संज्ञान में आया कि पूर्व शाखा प्रबन्धक अमित सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान शिवानी पत्नी स्वप्निल कुमार तथा मनोहर सिंह पुत्र नाथी राम के नाम से लगभग 1 करोड 1 लाख पचास हजार रुपये के 2 अलग-अलग लोन जारी किये गये थे, परन्तु यह दोनो ऋण खातों से सम्बन्धित कोई भी दस्तावेज बैंक के आधिकारिक रिकार्ड में दर्ज नही थे। दोनो खाते पूर्व शाखा प्रबन्धक अमित सिंह ने फर्जी व कूट रचित तरीके से खुलवाकर उसमें जारी किये गये लोन की राशि का गबन किया गया। लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेलनगर में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से ही आरोपी अमित कुमार लगातार फरार चल रहा था, जिसके विरूद्ध पुलिस न्यायालय से गैर जमानती वारंट प्राप्त किये गये थे। लगातार फरार चलने पर एसएसपी ने आरोपी पर 10 हजार रूपये का ईनाम घोषित करते हुए उसकी जल्द गिरफ्तारी के लिए कडे निर्देश जारी किये गये थे। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार उसके छिपने के सभी सम्भावित स्थानो पर दबिशें दे रही थी। पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर आरोपी को त्रिलोकपुरी दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई।