दून नगर निगम सोता रहा रही और अवैध बस्तियां बनती रहीः अभिनव थापर

सरकार के इशारे पर प्रशासन ने कई ऐसे गरीबों के घरों को उजाडे गए जो एनजीटी के आदेशानुसार 11 मार्च 2016 से पहले से बसे थे और उनको इस कार्रवाई पर छूट थी ।

देहरादून। राजपुर स्थित काठ बंगला बस्ती का ध्वस्तीकरण सोमवार कोकिया गया। सरकार के इशारे पर प्रशासन ने कई ऐसे गरीबों के घरों को उजाडे गए जो एनजीटी के आदेशानुसार 11 मार्च 2016 से पहले से बसे थे और उनको इस कार्रवाई पर छूट थी ।
कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव थापर ने कहा एनजीटी के आदेशों में स्पष्ट उल्लेख है कि 11 मार्च 2016 से पहले वालों पर कार्रवाई नहीं होगी फिर भी कई 2016 से पहले के निर्माण भी तोड़े गए। सरकार को ध्वस्तीकरण से पहले पुनर्वास का कार्य करना चाहिए। गरीबों को बारीश में उजाड़ने से पहले सरकार को कोई छत की व्यवस्था बनानी चाहिए थी। नगर निगम सोती रही और अवैध बस्तियां बनती रही किन्तु वो आज इन अवैध बस्तियों को बसाने वाले जिम्मेदार नेता कहाँ है ? कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मौके पर जाकर शासन – प्रशासन से वार्ता किया और समाधान के प्रयास किए। कांग्रेस की तरफ से प्रवक्ता अभिनव थापर, महामंत्री गोदावरी थापली , महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी, पार्षद उर्मिला थापा, पार्षद संगीता गुप्ता, सूरज क्षेत्री, आदि ने मौके पर जन-समस्या सुनी।

grand opening
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Translate »