धान की आवक जारी होने के बावजूद सरकार ने लिया 1559 मंडियां बंद करने का फैसला, विपक्ष ने जताया विरोध

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि आप सरकार के फैसले से आढ़तियों के हाथों किसानों का शोषण बढ़ने की आशंका है।

grand opening
पंजाब।शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब की मंडियों में धान की आवक जारी रहने के बावजूद 1559 अनाज मंडियों को बंद करने के आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के फैसले की निंदा की है। उन्होंने 20 नवंबर तक राज्य भर में धान की खरीद का काम जारी रखने की मांग भी की है।शिअद अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार ने पहले दिन से ही फसल के नुकसान का मुआवजा देने से इन्कार करके किसानों के साथ भेदभाव किया है और अब मनमाने ढंग से मंडियों को बंद करके किसानों को अधर में छोड़ रही है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि इस तथ्य के बावजूद मंगलवार को मंडियों में 2.91 लाख टन धान की आवक हुई, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 18 फीसदी ज्यादा है, बावजूद इसके सरकार खरीद केंद्र बंद कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Translate »