पांच सालों से फरार चल रहा ईनामी हत्यारोपी गिरफ्तार
जिससे आने वाले दिनो में उसकी भी गिरफ्तारी की सम्भावना है।
देहरादून। पिछले पांच साल से फरार चल रहे पचास हजार के ईनामी हत्या के आरोपी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया । आरोपी पुलिस से बचने के लिए बाबा का भेष बनाकर अलग-अलग स्थानों पर छुप कर निवास रहा था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जानकारी देते हुये बताया गया कि एक व्यक्ति की हत्या के मामले में थाना रानीपुर जनपद हरिद्वार में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपी वीर सिंह सैनी उर्फ भगत पुत्र स्व. रामस्वरुप उर्फ रामा निवासी लेबर कालोनी सैक्टर-2 बीएचईएल रानीपुर हरिद्वार की धरपकड़ हेतु एसटीएफ द्वारा प्रयास किये जा रहे थे, जिसके फलस्वरुप एसटीएफ द्वारा देर रात रामजीवाला छकड़ा थाना मण्डावर जनपद बिजनौर उ.प्र. में दबिश देकर पिछले 5 वर्षो से वांछित कुख्यात ईनामी हत्या आरोपी वीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी एसटीएफ ने बताया गया कि पकड़े गए हत्यारोपी वीर सिंह सैनी उर्फ भगत द्वारा लेबर कालोनी रानीपुर हरिद्वार में 10ध्08…2018 को एक व्यक्ति की पुत्री के साथ छेड़छाड़ की घटना की गयी। जिसका विरोध उसके भाई हेमन्त द्वारा किया गया तो तीन आरोपियों वीर सिंह, बलवीर एवं विरेन्द्र द्वारा हेमन्त के सिर पर चोट मारकर हत्या कर दी गयी व एवं तीनो मौके से फरार हो गये थे। जिसमे से पुलिस द्वारा एक आरोपी वीरेन्द्र को उसी समय गिरफ्तार कर लिया गया था परन्तु इस घटना में शामिल अन्य 2 आरोपी वीर सिंह व बलबीर सिंह तब से लगातार फरार चल रहे थे। जिनकी गिरफ्तारी पर 50-50 हजार का ईनाम घोषित था। यह दोनो ईनामी हत्या के आरोपी एसटीएफ की रडार पर थे, जिनकी गिरफ्तारी को लगातार प्रयास किये जा रहे थे। जिसके फलस्वरुप देर रात को आरोपी वीर सिंह की गिरफ्तारी रामजीवाला छकड़ा थाना मण्डावर जनपद बिजनौर से सम्भव हो सकी है। उन्होंने बताया कि फरार दोनो आरोपी घटना से पहले थाना रानीपुर, हरिद्वार क्षेत्र में लेबर कालोनी में झोपड़ी लगाकर रहते थे जो खानाबदोश जीवन व्यतीत कर रहे थे जिनका कोई स्थाई पता नही था। पकड़े गये हत्यारोपी से एसटीएफ को फरार चल रहे बलबीर के बारे में काफी जानकारी मिली है, जिससे आने वाले दिनो में उसकी भी गिरफ्तारी की सम्भावना है।