गाजा में अस्पतालों के पास बमबारी, इजरायल ने बंद की मोबाइल-इंटरनेट सेवाएं, मरने वालों में ज्यादा मासूम बच्चे
इस दौरान उन्होंने हमास के कई कमांडरों को मौत के घाट उतार दिया
इजरायल ने गाजा पट्टी में शनिवार (28 अक्टूबर) की रात को बमबारी में लगातार बढ़ोतरी की। इस दौरान उन्होंने गाजा में इंटरनेट सेवाएं और मोबाइल सर्विस पूरी तरह से बंद करके लगभग ब्लैकआउट कर दिया। गाजा में अस्पतालों के पास हर 15 मिनट में बमबारी हो रही है। गाजा पट्टी में शनिवार रात होने के बाद लगातार हवाई हमलों के विस्फोटों से शहर का आसमान घंटों तक जगमगाता रहा। गाजा में फिलिस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि इजरायल के तरफ से की बमबारी में लगातार मासूमों की जानें जा रही है। इजरायल-हमास युद्ध में अब तक मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस युद्ध में सबसे ज्यादा नुकसान गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनियों का हुआ है। ताजा जानकारी के मुताबिक ये दावा किया जा रहा है कि इजरायल के हवाई हमले में अब तक गाजा में कम से कम 7,703 लोगों की मौत हो चुकी है। चौंकाने वाली बात यह है कि गाजा में मरने वालों में 50 फीसदी संख्या बच्चों की है। इस दौरान लगभग 3,595 बच्चे मौत की नींद सो चुके हैं और 20 हजार के लगभग लोग घायल हैं। इजरायल में मरने वालों की संख्या गाजा के तुलना में काफी कम है। दावा किया जा रहा है कि इजरायल में अब तक 1,405 लोगों की मौत हुई है, जबकि 5,431 लोग घायल हैंद्धञ इजरायल एक तरफ हवाई हमले में बढ़ोतरी कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ युद्ध के दूसरे चरण के मुताबिक गाजा में घुसपैठ शुरू कर दिया है। इस दौरान उन्होंने हमास के कई कमांडरों को मौत के घाट उतार दिया।
बता दें एक दिन पहले ही इजरायली हमले में हमास के एयर यूनिट के कमांडर की मौत हो गई। इसके अलावा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी से फोन पर इजरायल हमास युद्ध को लेकर बातचीत की। वहीं दूसरी ओर इजरायल ने तुर्किए से अपने राजनयिक कर्मचारियों को वापस बुला लिया है। इस दौरान इजरायल अपने हमले में किसी भी तरह की कमी नहीं ला रहा है। गाजा में बीते एक हफ्ते से बिजली नहीं है। इसी बीच हमास ने इजरायल को ऑफर देते हुए कहा कि हम सारे बंधकों को तभी रिहा करेंगे, जब आप सारे फिलिस्तीनियों को आजाद करेंगे। इजरायल हमास युद्ध का असर मीडिल ईस्ट के बाकी देशों में भी देखने को मिल रहा है। हाल ही में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पूर्वी सीरिया में लड़ाकू जेट हमलों का आदेश दिया, जिसमें ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉप्र्स द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सुविधाओं को निशाना बनाया गया। इसके बाद ईरान ने 200 हेलिकॉप्टरों से युद्धभ्यास भी किया।
इजरायल ने पानी की पाइपलाइन खोली
इजराइल ने गाजा में पानी पहुंचाने वाली तीन पाइप लाइनों में से दूसरी को फिर से खोल दिया।फिलिस्तीनी अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की। ग्रीस में इजरायल के विरोध में निकाला मार्च एथेंस में 5,000 से अधिक लोगों ने गाजा में फिलिस्ती नियों पर हो रहे हमले को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी नरसंहार बंद करो के नारे लगा रहे थे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने इजरायल दूतावास तक मार्च निकाला।
सुरक्षा एजेंसियां पर टिप्पणी पर पीएम ने मांगी माफी
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक दिन पहले के अपने उस बयान के लिए रविवार को माफी मांगी, जिसमें उन्होंने सात अक्टूबर को हुए हमास के हमले को रोकने में नाकाम रहने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को दोषी ठहराया था. उन्होंने कहा कि मैं सुरक्षा एजेंसियों के सभी प्रमुखों का पूरा समर्थन करता हूं।