जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, सेना के दो कैप्टन सहित 4 जवान शहीद
राजोरी में हो रही मुठभेड़
राजौरी के जंगल में सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, सेना के दो कैप्टन सहित 4 जवान शहीद
अनिल भारद्वाज
जम्मू/राजौरी। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में बुधवार को आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच सुबह से चल रही मुठभेड़ में सेना के दो अधिकारी सहित 4 जवान शहीद हुए हैं और दो अन्य जवान घायल गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका जवानों का उपचार जारी है। राजौरी के कालाकोट तहसील के धर्मशाल पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोलकी बाजीमाल के जंगल में मुठभेड़ बुधवार सुबह तब शुरू हुई जब सूचना के आधार पर घेराबंदी कर ड्रोन और खोजी कुत्तों की मदद से आतंकियों की धर-पकड़ का अभियान शुरू किया गया था तभी बुधवार सुबह से ही यहां गोलीबारी शुरू हो गई थी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में सेना की आर-आर बटालियन का कैप्टन एमवी प्रांजल, कैप्टन शुभूम 9 पैरा कमांडों, हवलदार माजिद 9 पैरा आतंकियों की गोलाबारी से शहीद हुए हैं वहीं मेजर मेहरा घायल हुए हैं जिनको उपचार के लिए सैन्य कमान अस्पताल उधमपुर उपचार के लिए भर्ती किया गया है। जबकि दो अन्य जवान घायल बताए जा रहे हैं जिनका उपचार जारी है। रात्रि में खबर लिखे जाने तक आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी थी। सेना व पुलिस अधिकारी मोर्चा संभाले हुए हैं। बतादें कि सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस पिछले करीब एक महीने से एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत कालाकोट के जंगलों में छिपे 2-3 आतंकियों की तलाश कर रही है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इलाके में सक्रिय आतंकियों का पता लगाने के लिए रविवार से ही घेराबंदी और तलाशी अभियान जारी है। एक ग्रामीण ने बताया कि अभियान के कारण हमें घर पर ही रहने और बाहर न निकलने के लिए कहा गया था। हमारे बच्चे घर पर ही रहे और स्कूल नहीं गए। उन्होंने बताया कि गांव के नजदीक वन क्षेत्र में मुठभेड़ जारी है।
सेना के अनुसार आतंकियों के पास बहुत अधिक मात्रा में गोलाबारूद मौजूद रहा होगा तभी वे लगातार 12 घन्टे से अधिक समय से फायरिंग कर रहे हैं। जानकारी यह भी मिली है कि वह आसपास के घरों से खाना खा रहे थे। जिनकी तलाश की जा रही थी। एक आतंकी घायल भी बताया जा रहा है। 2 से 3 आतकियों का गुट आधुनिक हथियार से लेस हैं। तभी इतना नुकसान हुआ है। सभी आतंकियों को जल्द ही ढेर कर दिया जाएगा।
…