दोस्तों के साथ नहाने गया युवक टोंस नदी में डूबा,शव बरामद
यूसुफ नाम का यह युवक उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला था। हाल में वो पछवादून क्षेत्र के शंकरपुर गांव में निवास कर रहा था।
देहरादून। अपने दोस्तों के जिले के पछवादून के कालसी में क्षेत्र में टोंस नदी में नहाने आया युवक डूब गया। गुरूवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम ने डूबे युवक के शव को बरामद कर लिया है। कालसी थानाध्यक्ष को यह सूचना बुधवार रात 10 बजे मिली कि एक युवक टोंस नदी में डूब गया है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तत्काल लालढांग के पास टोंस नदी में रेस्क्यू के लिए पहुंची। रात में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन युवक का पता नहीं चल पाया। गुरूवार सुबह दोबारा रेस्क्यू और सर्च ऑपरेशन चलाने पर टोंस नदी में करीब 20 फीट गहराई पर युवक का शव बरामद हुआ। यूसुफ नाम का यह युवक उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला था। हाल में वो पछवादून क्षेत्र के शंकरपुर गांव में निवास कर रहा था।