भयानक लैंडस्लाइड में ढहा मसूरी कोतवाली का बड़ा हिस्सा

मसूरी कोतवाली में बना मां दुर्गा का मंदिर भी भूस्खलन की चपेट में आकर धराशाई हो गया।

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बारिश से मसूरी कोतवाली का एक बड़ा भाग भूस्खलन की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया है। मसूरी कोतवाली में बना मां दुर्गा का मंदिर भी भूस्खलन की चपेट में आकर धराशाई हो गया।
कोतवाली के निचले हिस्से में खड़ी पुलिस कर्मियों की दो मोटर बाइक और सड़क पर खड़े 7 रिक्शे भी मलबे की चपेट में आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। मसूरी कोतवाली के एक भाग और एलआईयू का कार्यालय का भी खतरा पैदा हो गया है। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि देर रात को भारी बारिश के चलते मसूरी कोतवाली का एक बड़ा भाग भूस्खलन की चपेट में आ गया। इससे कोतवाली में बना मां दुर्गा का मंदिर और दो मोटर बाइक और 7 रिक्शे क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने कहा कि घटना की सूचना उच्च अधिकारियों के साथ ही एसडीएम मसूरी को दे दी गई है। सुरक्षा के इंतजाम किये जा रहे हैं। मसूरी मजदूर संघ के अध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि देर रात को कोतवाली मसूरी में हुए भूस्खलन की चपेट में काफी नुकसान हुआ है। रिक्शे क्षतिग्रस्त होने से रिक्शा चालकों को भारी नुकसान हो गया है। उन्होंने कहा कि एक विधवा महिला जिसकी रोजी रोटी का साधन ही रिक्शा था, उसका रिक्शा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और सरकार से जल्द रिक्शा चालकों को मुआवजा देने के साथ नए रिक्शा देने की मांग की है।

grand opening
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Translate »