मैराथन रन फॉर मार्टीर्स रन फॉर नेशन का आयोजन

राष्ट्रभक्ति की राह पर अग्रसर कर कर ही देश की दिशा तय की जा सकती हैं

देहरादून। धर्मा क्रिएशन, प्रतिभा वेलफेयर सोसाइटी वा मातृभूमि परिवार के संयुक्त नेतृत्व में रविवार को मैराथन रन फॉर मार्टीर्स रन फॉर नेशन का आयोजन किया गया मैराथन की शुरुआत पवेलियन ग्राउंड से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  सांसद नरेश बंसल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज दिखाकर की गई , मैराथन दर्शन लाल चैक ,राजपुर रोड, बेहल चैक कैनाल रोड होते हुए वापस गांधी पार्क होते हुए पवेलियन ग्राउंड में संपन्न हुई इस अवसर पर लगभग 800 युवाओं ने मैराथन में प्रतिभा किया
कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि के रूप से उपस्थित देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि  युवाओं को नशे से दूर रखना है तो शहर में इस प्रकार के आयोजन होने बहुत जरूरी है उन्होंने कहा कि युवाओं ने मैराथन  के माध्यम से उत्तराखंड पुलिस के शहीद जवानों को यह सच्ची श्रद्धांजलि दी है जो तारीफ के काबिल है। इस अवसर पर उपस्थित राज्य मंत्री उत्तराखंड मधु भट ने कहा कि जिस प्रकार सैनिक सरहद पर देश की रक्षा करता है इस प्रकार पुलिस देश के अंदर रहकर आम नागरिक की रक्षा करती है इसलिए पुलिस का मनोबल हमेशा बना रहे। इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन होना अति आवश्यक है उन्होंने कहा की युवाओं  को राष्ट्रभक्ति की राह पर अग्रसर कर कर ही देश की दिशा तय की जा सकती हैं। मैराथन में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि हम सबको राजनीति से ऊपर उठकर इस प्रकार के आयोजन में भागीदारी करनी चाहिए  युवाओं को राष्ट्रभक्ति की दिशा से ही समाज का निर्माण संभव है
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक राजकुमार जी, आकाश गुप्ता (अध्यक्ष धर्मा क्रिएशन), सुमित तिवारी,हितेश कुमार सिंह(अध्यक्ष मातृभूमि  परिवार) फैसल, रमा मिश्रा, निशांत गुप्ता, कुकुजी, त्रिशला मालिक (वरिष्ठ अधिवक्ता) , राजेश गुप्ता, शार्दूल, अमन गुप्ता, आरिफ, कनिष्क, अरशद, परमजीत सिंह ,संजय, अभिषेक सिंह आदि आदि उपस्थित थे।

grand opening
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Translate »